सम्मानित श्री जयतनद आव्हाड साहब
शिष्टाचार और तसलीमात !!!
मुंब्रा और और कौसा - अमृत नगर की सड़क पर ट्रैफिक एक बहुत बड़ी समस्या है और विशेष "अमृत नगर
- गुलाब पार्क के बाजार के सामने तो शाम के समय सड़क पर तो हमेशा ट्रैफिकजाम रहता है
और उसका सारा आरोप रोड से लगे फुटपाथ पर वर्तमान बाजार को लगाया जाता है।
वास्तव में। .. फुट पाथ से कनेक्ट बाजार ही इस मुद्दे के कारण
है और इसी वजह से इस क्षेत्र में अक्सर सड़क जाम हो जाया करती है और शायद इसकी शिकायत
कई बार नगर ऑफिसर्स को की जाती है, परिणामस्वरूप
"एक समय बाद नगर पालिका के सदस्य हरकत में आते...