रेल यात्रा के दौरान
सामान चोरी या किसी अन्य तरह की आपराधिक घटना को लेकर रेलवे प्रशासन ने यात्री हित
में एक अहम फैसला लिया है. इसके तहत अब यात्री किसी भी तरह की वारदात की एफआईआर रेल
यात्रा के दौरान किसी भी रेलवे स्टेशन पर कर पाएंगे. यानी इस नए फैसले के बाद वारदात
के इलाके को लेकर कानूनी उलझन को समाप्त कर दिया गया है.
ताजा फैसले की जानाकरी
देते हुए नई दिल्ली रेंज के ज्वॉइंट सीपी मुकेश मीना ने बताया कि यात्री तुरंत कार्रवाई
के लिए किसी...