
दहेज की बाइक हुई चोरी, तो लड़के के बाप ने मांगे 5 लाख, . . . . . .
शादी में दूल्हे के पिता की बाइक चोरी हो गई. इससे तैश में आए दूल्हे के पिता ने इसका आरोप लड़की पक्ष पर मढ़ दिया और बदले में 5 लाख रुपये दहेज में मांग लिए. जब रुपये नहीं मिले तो दूल्हे को मंडप से उठा लिया और रस्में पूरी नहीं होने दीं. मामला पुलिस तक पहुंच गया और फिर पुलिस के सामने फेरों की रस्म पूरी हुई.
ये मामला बरेली के भोजीपुरा इलाके के गांव बुझिया जनूबी का है. रविवार रात...